PM Modi ने कहा Karnataka Election की ख़ुशी भी है और Varanasi flyover दुर्घटना का दुःख भी | वनइंडिया

2018-05-15 59

PM Modi expressed his condolence to the families of the deceased, who died after a under construction flyover collapsed near Cantt railway station in Varanasi on Tuesday. Over 12 people died and several labourers feared trapped under the debris. The Prime Minister started his speech at the BJP headquarters by expressing his condolence to the deceased families and then expressed his joy of getting huge mandate in Karnataka elections. "I am happy about Karnataka's victory but on the other hand, I am saddened by the loss of lives in Varanasi.


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन पुल हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि एक ओर कर्नाटक में मिली सफलता की खुशी है तो दूसरी ओर इस दुखद घटना से मन पर बोझ है। वाराणसी में हुआ हादसा बेचैन कर देता है। मैंने हादसे में घायल लोगों को मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अधिकारियों से बात की है और केंद्र की ओर से हर संभव सहायता दी जा रही है। सेना और अन्य संसाधनों के जरिए राहत-बचाव तेज किया गया है।